Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिंधु-करमाकर का शानदार स्वागत

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु का सोमवार सुबह यहां हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया और तेलंगाना सरकार ने रियो खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें सम्मानित किया। सिंधु की झलक पाने के लिए पहुंचे लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया।
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद/अगरतला।
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु का सोमवार सुबह यहां हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया और तेलंगाना सरकार ने रियो खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें सम्मानित किया। सिंधु की झलक पाने के लिए पहुंचे लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया। सिंधु अपने कोच पुलेला गोपीचंद के साथ आई। उन्हें लेने के लिये उनके पिता पीवी रमन्ना और मां पी विजया पहुंचे, जबकि इस दौरान तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के मंत्री भी मौजूद थे। इसके बाद खुली जीप में सिंधु का कारवां हवाई अड्डे से गचीबाउली स्टेडियम तक गया और इस दौरान इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपना रजत पदक दिखाकर लोगों का अभिवादन किया। गचीबाउली स्टेडियम में तेलंगाना सरकार ने सिंधु और उनके कोच को सम्मानित किया। मुस्कुराती हुई सिंधु इस भव्य स्वागत से खुश थी, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इतने बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद नहीं की थी, इस स्वागत ने मेरा दिन बना दिया।’
उधर, रियो में मामूली अंतर से पदक से चूकने के बावजूद करोड़ों देशवासियों का दिल जीतने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर का अपने घर लौटने पर सोमवार को अगरतला में जोरदार स्वागत किया गया। रियो से दो दिन पहले ही स्वदेश लौट आईं दीपा सोमवार को दिल्ली से अपने गृहनगर अगरतला पहुंच गईं, जहां दीपा और उनके कोच बिसेश्वर नंदी का हवाई अड्डे पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दीपा और नंदी एक खुली जीप में सवार हो गए, जिसमें दोनों की शोभायात्रा निकाली गईं। मुख्यमंत्री मणिक सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। 21 वर्षीय दीपा ने इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ का नारा दिया। उन्होंने कहा ‘तीन महीने पहले तक मैं पुराने उपकरणों से अभ्यास कर रही थीं। अभी तक यहां पर ओलंपिक के स्तर की बैलेंस बीम और बार नहीं हंै। मुझे उम्मीद है कि अब हालात सुधरेंगे।’ दीपा के पिता दुलाल करमाकर ने कहा ‘मुझे इस तरह के शानदार स्वागत की उम्मीद नहीं थी। मैंने पहले भी सड़कों पर लोगों को देख था लेकिन अपने स्वागत के लिए इतने लोगों को देखना अछ्वुत है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।

सिंधू को बीएमडब्ल्यू सौंपेंगे तेंदुलकर   

हैदराबाद। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश को गौरवांवित करने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को बीएमडब्ल्यू कार सौंपेंगे। सिंधू को बीएमडब्ल्यू तेंदुलकर के मित्र और हैदराबाद बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ दे रहे हैं। रियो में टीम के साथ गए भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव पुनैया चौधरी ने कहा, ‘वी चामुंडरेश्वरनाथ और उनके मित्र सिंधु को बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दे रहे हैं। चार साल पहले तेंदुलकर ने लंदन खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल को भी बीएमडब्ल्यू कार सौंपी थी।

Advertisement

ललिता को नौकरी की पेशकश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने स्टीपलचेज एथलीट ललिता बाबर को सरकारी नौकरी देने की पेशकश की, जो पीटी उषा के बाद ओलंपिक में ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने यहां ललिता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सतारा जिले की इस एथलीट को राज्य सरकार में नौकरी पेश की गयी है। ललिता ने कहा, ‘अब मेरी निगाहें 2020 टोक्यो ओलंपिक पर हैं।  इस बीच सतारा जिले के तमाशा (लोक नृतक) कलाकारों ने कहा कि वे ललिता को ओलंपिक फाइनल में पहुंचने के लिये एक लाख रुपये देंगे। शनिवार को हरियाणा सरकार ने ललिता के लिये 15 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

Advertisement
×